खूनी मांझे का तांडव: रायबरेली में बाइक सवार युवक का गला रेता, लखनऊ रेफर

टेन न्यूज़ !! १५ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में प्रशासन के दावों की पोल खोलते हुए प्रतिबंधित ‘चाइनीज मांझे’ ने एक और युवक को अपनी चपेट में ले लिया है। मिल एरिया थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक का गला मांझे से बुरी तरह कट गया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
मलिक मऊ ओवरब्रिज बना ‘डेथ जोन’
बरवारी पुर निवासी इरशाद खान (28 वर्ष) बुधवार देर शाम काम निपटाकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। मलिक मऊ ओवरब्रिज पर अचानक हवा में लहराता हुआ कातिल मांझा उनके गले में फंस गया। बाइक की रफ्तार के कारण मांझा किसी तेज धारदार हथियार की तरह उनके गले को काटता चला गया। इरशाद लहूलुहान होकर वहीं सड़क पर गिर पड़े।
मंजर देख कांप उठी रूह
मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना खौफनाक था कि इरशाद के गले से भारी मात्रा में खून बह रहा था। स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में प्रशासन के प्रति गहरा गुस्सा है। लोगों का कहना है कि:”अगर मांझा प्रतिबंधित है, तो दुकानों पर इसकी सरेआम बिक्री क्यों हो रही है? क्या प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है?”
चिकित्सकों की राय: हालत नाजुक
जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. आतिफ ने बताया कि: युवक के गले पर मांझे से गहरा जख्म हुआ है।
अधिक खून बह जाने के कारण शरीर में कमजोरी और जान का खतरा बना हुआ है।
सांस नली (Trachea) में चोट की संभावना को देखते हुए उसे तुरंत लखनऊ रेफर किया गया है।
शहर में खौफ, प्रशासन मौन?
रायबरेली के सुपर मार्केट, सिविल लाइन और मिल एरिया जैसे व्यस्त इलाकों में चाइनीज मांझा राहगीरों के लिए मौत का जाल बन चुका है। आए दिन हो रहे इन हादसों ने शहरवासियों को दहशत में डाल दिया है।
सुरक्षा कवच: बाइक चलाते समय गले में मफलर, स्कार्फ या हेलमेट का वाइजर नीचे रखें।
धीमी रफ्तार: ओवरब्रिज और खुले मैदानों के पास बाइक की गति कम रखें।
जागरूकता: यदि कहीं भी चाइनीज मांझा बिकता दिखे, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें। आपकी एक कॉल किसी की जान बचा सकती है।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट






