झरहरहरिपुर में खूनी तांडव, दबंगों ने बाप-बेटों पर बोला हमला, पुलिस की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल
टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्टर पंकज कुमार, लोकेशन मदनापुर/शाहजहांपुर
मदनापुर ग्राम झरहरहरिपुर में शनिवार सुबह उस समय दहशत फैल गई, जब पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया नन्हें उर्फ सुरेंद्र, कल्लू उर्फ रवींद्र, वंटू उर्फ अवनीश और शिवम ने मिलकर सुनील कुमार पुत्र राम रतनलाल पर गांव के पश्चिम तालाब के पास घात लगाकर हमला किया। सुनील को बचाने आए उनके बेटों अंबुज मिश्रा और आशुतोष को भी दबंगों ने बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
घायलों को तत्काल सीएचसी नगरिया जलालाबाद ले जाया गया, जहां गंभीर हालत के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, यह हमला पिछले साल सुनील के खेत में गाय घुसने को लेकर हुए विवाद की रंजिश का नतीजा है, जिसे दबंगों ने खून से चुकाने की ठानी ग्रामीणों ने जलालाबाद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पहले की शिकायतों पर समय रहते कार्रवाई हुई होती तो यह खूनी तांडव टल सकता था।
ग्रामीणों ने बताया कि हल्का इंचार्ज और सिपाही गांव तो आते हैं, लेकिन असल समस्याओं पर ध्यान नहीं देते। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं