पुवायां क्षेत्र में दसवीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मामा के घर रहकर कर रहा था पढ़ाई, इलाके में सनसनी फैली दिल्ली का खौफनाक सच: नौकर बना जल्लाद, मां-बेटे को बेरहमी से उतारा मौत के घाट! मोहर्रम पर ताजिया के पास तैनात करें वॉलेंटियर संचारी रोग नियंत्रण 01 से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान मीरानपुर कटरा सड़क हादसे में घायल युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, परिवार में शोक की लहर
---Advertisement---

तिलहर नगर पालिका सभासदों के तीखे विरोध के चलते बोर्ड बैठक हुई स्थगित, पालिका अध्यक्ष पर सभासदों ने लगाया भेदभाव करने का आरोप

By Ten News One Desk

Published on:

120 Views

तिलहर नगर पालिका सभासदों के तीखे विरोध के चलते बोर्ड बैठक हुई स्थगित, पालिका अध्यक्ष पर सभासदों ने लगाया भेदभाव करने का आरोप



टेन न्यूज़ !! १२ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


नगर पालिका में 11:00 बजे आहूत की गई बजट बोर्ड बैठक नगर पालिका सभासदों के तीखे विरोध के चलते हुई स्थगित।नगर पालिका अध्यक्ष पर सभासदों ने लगाया भेदभाव करने का आरोप।हंगामे के चलते बोर्ड बैठक में नहीं पहुंची पालिका अध्यक्ष हाजरा बेगम।कई प्रस्ताव आर्थिक स्थिति को देखते हुए निरस्त करने की सभासदों ने उठाई मांग।स्थिति को संभालने के लिए लगा पुलिस बल।

नगर पालिका परिषद में बीते कई दशकों के बाद और दिवंगत पूर्व पालिका अध्यक्ष इमरान खान के परिवार में चली आ रही लगातार चौथी अध्यक्ष बाली पारी के दौरान पहली बार बोर्ड बैठक को सभासदों के तीखे विरोध के चलते मजबूरन स्थगित करना पड़ा।सोमवार को पालिका के सभागार में बजट बोर्ड बैठक का आयोजन सभासदों की काफी मांग और विकास कार्य ना होने के आरोपों के चलते किया गया।

लेकिन बोर्ड बैठक के शुरू होने से पहले ही भाजपा सभासद संदीप रस्तोगी,सत्येंद्र सिंह,अभिषेक सिंह,शानू हुसैन,आसिफ खान,दिलीप सक्सेना,रफीक अंसारी,अमित लोधी सहित कई सभासदों और उनके प्रतिनिधियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।हालांकि बागी तेवर दिखा रहे सभासदों और उनके प्रतिनिधियों को समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन किसी को सफलता नहीं मिल सकी जिसके बाद पालिका अध्यक्ष हाजरा बेगम बोर्ड बैठक में नहीं पहुंची।

विरोध जाता रहे सभासद सतेंद्र सिंह सहित अन्य सभासदों ने अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा को ज्ञापन देकर पालिका अध्यक्ष पर पक्ष विपक्ष का रूख अपनाते हुए सभासदों में भेदभाव करने का आरोप लगाया।सत्येंद्र सिंह ने राज्य वित्त के अंतर्गत मोहल्ला उम्मरपुर में स्वीकृत कार्य योजना को भ्रष्टाचार और हठधर्मिता के चलते स्थगित करने की मांग की साथ ही डिवाइडर मरम्मत के नाम पर भारी भरकम बजट को दरकिनार करते हुए सिर्फ पुताई करने का अनुरोध किया अन्यथा की स्थिति में विरोध की चेतावनी दी।

अधिशासी अधिकारी ने शिकायतों पर विचार करने और शांतिपूर्वक बैठकर समस्याओं का हल निकालने का अनुरोध किया जिसके बाद सभासद सभागार में पहुंचे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और सभासद अपनी मांगों पर अढ़ रहे।दिवंगत पूर्व अध्यक्ष इमरान खान के परिवार में चार सत्र के दौरान चल रही पालिका अध्यक्ष की पारी में पहली बार सभासदों ने इतने बड़े स्तर पर तीखा अपना विरोध जताया।

इस दौरान सभासद राखी गुप्ता,स्वाती खन्ना,अजमा शाहीन सहित नगर पालिका स्टाफ लिपिक अयूब हुसैन,कमलदीप,राजीव कुमार,इस्लाम सुशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

तिलहर नगर पालिका सभासदों के तीखे विरोध के चलते बोर्ड बैठक हुई स्थगित, पालिका अध्यक्ष पर सभासदों ने लगाया भेदभाव करने का आरोप

Published On:
---Advertisement---
120 Views

तिलहर नगर पालिका सभासदों के तीखे विरोध के चलते बोर्ड बैठक हुई स्थगित, पालिका अध्यक्ष पर सभासदों ने लगाया भेदभाव करने का आरोप



टेन न्यूज़ !! १२ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


नगर पालिका में 11:00 बजे आहूत की गई बजट बोर्ड बैठक नगर पालिका सभासदों के तीखे विरोध के चलते हुई स्थगित।नगर पालिका अध्यक्ष पर सभासदों ने लगाया भेदभाव करने का आरोप।हंगामे के चलते बोर्ड बैठक में नहीं पहुंची पालिका अध्यक्ष हाजरा बेगम।कई प्रस्ताव आर्थिक स्थिति को देखते हुए निरस्त करने की सभासदों ने उठाई मांग।स्थिति को संभालने के लिए लगा पुलिस बल।

नगर पालिका परिषद में बीते कई दशकों के बाद और दिवंगत पूर्व पालिका अध्यक्ष इमरान खान के परिवार में चली आ रही लगातार चौथी अध्यक्ष बाली पारी के दौरान पहली बार बोर्ड बैठक को सभासदों के तीखे विरोध के चलते मजबूरन स्थगित करना पड़ा।सोमवार को पालिका के सभागार में बजट बोर्ड बैठक का आयोजन सभासदों की काफी मांग और विकास कार्य ना होने के आरोपों के चलते किया गया।

लेकिन बोर्ड बैठक के शुरू होने से पहले ही भाजपा सभासद संदीप रस्तोगी,सत्येंद्र सिंह,अभिषेक सिंह,शानू हुसैन,आसिफ खान,दिलीप सक्सेना,रफीक अंसारी,अमित लोधी सहित कई सभासदों और उनके प्रतिनिधियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।हालांकि बागी तेवर दिखा रहे सभासदों और उनके प्रतिनिधियों को समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन किसी को सफलता नहीं मिल सकी जिसके बाद पालिका अध्यक्ष हाजरा बेगम बोर्ड बैठक में नहीं पहुंची।

विरोध जाता रहे सभासद सतेंद्र सिंह सहित अन्य सभासदों ने अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा को ज्ञापन देकर पालिका अध्यक्ष पर पक्ष विपक्ष का रूख अपनाते हुए सभासदों में भेदभाव करने का आरोप लगाया।सत्येंद्र सिंह ने राज्य वित्त के अंतर्गत मोहल्ला उम्मरपुर में स्वीकृत कार्य योजना को भ्रष्टाचार और हठधर्मिता के चलते स्थगित करने की मांग की साथ ही डिवाइडर मरम्मत के नाम पर भारी भरकम बजट को दरकिनार करते हुए सिर्फ पुताई करने का अनुरोध किया अन्यथा की स्थिति में विरोध की चेतावनी दी।

अधिशासी अधिकारी ने शिकायतों पर विचार करने और शांतिपूर्वक बैठकर समस्याओं का हल निकालने का अनुरोध किया जिसके बाद सभासद सभागार में पहुंचे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और सभासद अपनी मांगों पर अढ़ रहे।दिवंगत पूर्व अध्यक्ष इमरान खान के परिवार में चार सत्र के दौरान चल रही पालिका अध्यक्ष की पारी में पहली बार सभासदों ने इतने बड़े स्तर पर तीखा अपना विरोध जताया।

इस दौरान सभासद राखी गुप्ता,स्वाती खन्ना,अजमा शाहीन सहित नगर पालिका स्टाफ लिपिक अयूब हुसैन,कमलदीप,राजीव कुमार,इस्लाम सुशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!