41 Views
BREAKING NEWS: कटरा से अमृत विचार अखबार के स्थानीय पत्रकार यूनुस खान का बीमारी के चलते निधन
टेन न्यूज़ !! ०६ दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर के मीरानपुर_कटरा स्थित अमृत विचार अखबार के स्थानीय पत्रकार भाई यूनुस खान दुनिया से अलविदा कह कर रुखसत हो गए! स्वर्गीय युनुस खान काफी समय से बीमार चल रहे थे! आज उनका निधन हो गया! उनका अंतिम संस्कार रीती रिवाज के रहत आज किया जायेगा ! निधन से एक तरफ परिवार के शोक बना हुआ है तो वाही दूसरी तरफ स्थानीय व जिले के पत्रकारों ने दुःख जताया है !