तिलहर नगर के प्रमुख किराना व्यापारी का मोबाइल नंबर हैक कर हैकर ने दो खातों से करीब दो लाख रुपए निकाले
टेन न्यूज़ !! २६ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर के प्रमुख किराना व्यापारी का मोबाइल नंबर हैक कर हैकर ने दो खातों से करीब दो लाख रुपए निकाल लिए। व्यापारी ने सूझबूझ से तत्काल बैंकों में जाकर खातों के संचालन पर रोक लगवा दी।
जिससे शेष धनराशि सुरक्षित हो गई। नगर के बारह पत्थर निवासी पवन गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता की पोटर गंज में किराना की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया की गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे अचानक उनके मोबाइल पर आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड की जानकारी के लिए फोन आया और उसका अकाउंट हैक हो गया इसके तुरंत बाद दो बैंको के अलग अलग एकाउंट से रूपये कटने का मैसेज आया।
उन्होंने बैंकों में जाकर संपर्क किया तो पता चला की एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 99910 रूपये तथा एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 97920 रूपये की निकासी कर ली गई है