72 Views
उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता का करें अनुपालन : डॉ0 सुरेश कुमार, एडीएम
टेन न्यूज़ !! २० मार्च २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उनके कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप ही कार्य करें।
निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा समय से कार्यालय को उपलब्ध कराते रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणियाँ न की जाएं। जनपद में चुनाव चतुर्थ चरण में 13 मई 2024 को होगा। मतगणना 04 जून 2024 को होगी। उन्होंने चुनाव सम्बंधी तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी।