• Thu. Nov 21st, 2024

सावधान : नोएडा में एक नया फ्रॉड का मामला सामने आया, गैस कनेक्शन काटने के नाम पर आ रही है कॉल, आपका बैंक अकाउंट हैक या खाता खाली हो सकता

Bytennewsone.com

Jul 20, 2024
77 Views

सावधान : नोएडा में एक नया फ्रॉड का मामला सामने आया, गैस कनेक्शन काटने के नाम पर आ रही है कॉल, आपका बैंक अकाउंट हैक या खाता खाली हो सकता



टेन न्यूज़ !! २० जुलाई २०२४ !! गीता बाजपेई ब्यूरो,नोएडा


नोएडा में आजकल एक नया फ्रॉड का मामला सामने आया है फोन के जरिए इस तरह से की जाती है बात,”हेलो! मैं पूजा बोल रही हूं। आपका गैस का कनेक्शन काटने वाला है, आपने बिल जमा नहीं किया है। इस वजह से यह फैसला लिया गया है। अगर अपने अगले 15 मिनट के भीतर बिल जमा नहीं किया तो तुरंत कनेक्शन काट दिया जाएगा और आपको ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

अच्छा! आपको एक मौका दिया जाता है। मैं आपको एक लिंक भेज रही हूं, उस लिंक पर क्लिक करके आप तुरंत गैस बिल का भुगतान कर दें। साथ में एक ऑफर भी भेज रही हूं, जिससे आपको 40% बिल की छूट मिल जाएगी। यह ऑफर वन टाइम के लिए है। अगर आप अगले 15 मिनट के दौरान बिजली का बिल जमा कर दोगे तो तभी फायदा होगा।”

इस बात को सुनने के बाद आपको लगेगा कि शायद गैस का कनेक्शन काटने वाला है, लेकिन यह बिल्कुल फर्जी है। आज कल ऐसा गैंग गौतमबुद्ध नगर और पूरे एनसीआर में एक्टिव हो गया है। इनके निशाने पर महिलाएं और बुजुर्ग लोग हैं, जो घर में बैठे रहते हैं। साइबर अपराधी कॉल करके गैस कनेक्शन काटने के नाम पर धमकी देते हैं और एक मैसेज या लिंक भेजते हैं। जैसे ही आपने उसे मैसेज या लिंक पर क्लिक किया, आपका बैंक अकाउंट हैक हो जाएगा और आपका खाता खाली हो जाएगा।

इसको लेकर बिसरख थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने अपील की है। उनका कहना है कि आजकल गैस कनेक्शन काटने, वाहन दुर्घटना की झूठी खबर देने, बैंक अकाउंट बंद करने और ड्राइविंग लाइसेंस सत्यापन के नाम पर फ्रॉड हो रहा है। काफी सोच समझ कर कदम उठाए ,जरा सी लापरवाही आपका पूरा अकाउंट खाली कर सकती है किसी भी कंपनी से ऐसे फोन नहीं आते हैं आपको बेहद सावधानी की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed