बरेली में प्रदर्शन स्थगन के बाद बवाल, प्रशासन ने हालात संभाले, CM ने बड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश
टेन न्यूज !! 28 सितंबर 2025 !! डेस्क न्यूज
बरेली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रज़ा खान द्वारा “आई लव मोहम्मद” अभियान के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को बरेली में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रशासन ने इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी, जिसके चलते मौलाना ने ऐन वक्त पर प्रदर्शन स्थगित करने का ऐलान कर दिया। जैसे ही यह खबर समर्थकों तक पहुंची, उनमें नाराज़गी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों के पास और तौकीर रज़ा के आवास के बाहर जुटने लगे।
नाराज़ भीड़ के बीच माहौल बिगाड़ने की कोशिश में कुछ शरारती तत्व सक्रिय हो गए। उन्होंने पथराव कर दिया और आसपास खड़े वाहनों व दुकानों को नुकसान पहुंचाया। हालांकि, अधिकांश इलाकों में शुक्रवार की नमाज़ शांतिपूर्वक अदा की गई।
प्रशासन की सख्ती
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साजिश की आशंका
राज्य सरकार ने इस घटना को साजिश करार दिया। सरकार के बयान में कहा गया कि बरेली की हिंसा योजनाबद्ध थी, जिसका मकसद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माहौल को खराब कर उद्योग और निवेश पर असर डालना था।
वीडियो और तस्वीरों से होगी पहचान
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि पुलिस पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी और तस्वीरों की जांच कर रही है। जिन लोगों ने कानून-व्यवस्था तोड़ी है, उनकी पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नमाज़ से पहले ही प्रशासन धार्मिक नेताओं के संपर्क में था और अधिकांश इलाकों में माहौल पूरी तरह सामान्य रहा।
स्थानीय प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक प्रदर्शन स्थगित किए जाने से भीड़ में असंतोष फैल गया, लेकिन उपद्रवी तत्वों ने इसका फायदा उठाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। वहीं, प्रशासन का दावा है कि शहर में शांति व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं।