कोहरे में कोहराम: खैरपुर चौराहे पर धान से लदे दो ट्रक पलटे, हाईवे पर घंटों अफरा-तफरी
टेन न्यूज़ ii 12 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहाँपुर।
शाहजहांपुर जनपद के कटरा थाना क्षेत्र में कटरा-जलालाबाद राजमार्ग पर खैरपुर चौराहे के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे ने बड़ा हादसा करा दिया।
भिंड (मध्य प्रदेश) से बरेली जा रहा धान से भरा ट्रक UP 75 AT 4823 तिलहर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आ गया।
पीछे से जोरदार टक्कर मारने के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक सलीम खान ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि वह संतुलन नहीं संभाल पाया।
इसी दौरान जलालाबाद की ओर से आ रहा एक अन्य धान से लदा घोड़ा ट्रक UP 38 T 4839 सड़क पर खड़े हुए ट्रक से जा टकराया।
ज़बरदस्त टक्कर के बाद घोड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और धान की बोरियाँ सड़क पर फैल गईं।
हादसे में नवी जान की फल दुकान, साजिद ट्रेलर, सब्बन चाय वाले का खोखा सहित तीन दुकानों पर ट्रकों का मलबा गिर गया। पास में खड़ी दो बाइक और एक स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
घोड़ा ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव और कटरा थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।
हाइड्रा मशीन मंगवाकर पलटे हुए ट्रकों को सीधा कराया गया और सड़क पर बिखरा धान हटवाकर यातायात बहाल किया गया।
हादसे के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट






