रायबरेली में उल्लास और आस्था के साथ सम्पन्न हुआ छठ महापर्व — उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
टेन न्यूज़ !! २९ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन : रायबरेली
रायबरेली जनपद में चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का आज उल्लास और श्रद्धा के साथ समापन हुआ। रायबरेली में राजघाट सहित विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

सुबह तड़के से ही घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में बांस की सुपलियों में ठेकुआ, फल और नारियल रखकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देती नजर आईं। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से छठ मैया से अपने परिवार के कल्याण की प्रार्थना करते हुए पर्व का समापन किया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा और स्वच्छता की बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई थीं। घाटों पर एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तैनात रहीं, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था न हो सके।
पूरे जनपद में छठ पूजा का माहौल भक्तिमय बना रहा। गीत-संगीत और पूजा-अर्चना के साथ व्रतियों ने छठ मैया को भावपूर्ण विदाई दी।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट







