मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु गणना डॉ सारिका मल ने विकास भवन परिसर से पशुधन गणना वाहन/प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
टेन न्यूज़ !! १३ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कर्णवीर सिंह नोडल अधिकारी, पशु गणना डॉ सारिका मल ने विकास भवन परिसर से पशुधन गणना वाहन/प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह पशुधन गणना 25 फरवरी तक चलेगी। जिसमें जनपद के सभी परिवारों में पाले जाने वाले पशुओं की गणना की जाएगी। इस अवसर पर पशु गणना कारों को गणना किट भी प्रदान किए गए। सभी पशु गणना ऑनलाइन होगी अर्थात मोबाईल एप के माध्यम से आंकड़े इकट्ठे किए जाएंगे । जो जांचोपरांत भारत सरकार तक ऑनलाइन ही भेजा जाएगा।
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी- तिर्वा डॉ वेदब्रत गंगवार,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अनिल भास्कर, एवं डॉ प्रशांत वर्मा,, डॉ विकराल सिंह , डॉ संजीव सिंह, डॉ रिजवान अहमद, डॉ चंद्र प्रताप सिंह, डॉ प्रदीप कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी अखिलेश पांडे, उदयराज वर्मा, संजीव कुमार, कमल चंद्र गणनकार पुष्पेंद्र, आशुतोष, शैलेन्द्र,करन, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।