बायो मेडिकल वेस्ट के रख – रखाव को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! २१ जनवरी २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज। डॉ भीमराव राम जी अंबेडकर राजकीय चिकित्सालय महाविद्यालय के पास नदी में फेके गए बायो मेडिकल वेस्ट एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय कन्नौज में बायोमेडिकल बेस्ट का उचित ढंग से निस्तारण न किए जाने को संज्ञान में लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर बेस्ट मटेरियल के उचित रखरखाव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।
डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सालय महाविद्यालय जनपद कन्नौज के पास नदी में फेके गए बायो मेडिकल वेस्ट एवं संयुक्त जिला अस्पताल कन्नौज में बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण उचित ढंग से न करने को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्वदेश गुप्ता उपमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी एवं अपर शोध अधिकारी डॉक्टर वाई ०के० मंजुल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा के साथ-साथ प्राइवेट अस्पताल आर एस हॉस्पिटल विकास हॉस्पिटल माता रानी हॉस्पिटल तिर्वा तिर्वा न्यू लाइक हॉस्पिटल पाल चौराहा रामा आई हॉस्पिटल एवं स्क्रीनिंग सेंटर कन्नौज का वायो मेडिकल बेस्ड के रखरखाव की स्थिति को परखने के लिए औचक निरीक्षण किया गया ।
जिन अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट के रखरखाव में कमियां पाई गई उन अस्पतालो के प्रबंधकों को नोटिस जारी किए गए जिसमें 7 दिनों में नियमानुसार बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए ।