• Sat. Jul 27th, 2024

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक पुनीत कार्य है, इससे समाज के प्रत्येक गरीब परिवार के व्यक्तियों को मिल रहा लाभ: विधायक तिर्वा

Bytennewsone.com

Mar 13, 2024
16 Views

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक पुनीत कार्य है, इससे समाज के प्रत्येक गरीब परिवार के व्यक्तियों को मिल रहा लाभ: विधायक तिर्वा



टेन न्यूज़ !! १३ मार्च २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


 मुख्य अतिथि  विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत,जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एव पार्टी जिला अध्यक्ष श्री वीर सिंह भदौरिया की गरिमामयी उपस्थिति में पी0 एस0 एम0 डिग्री कॉलेज, कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकास खंड कन्नौज में 9, जलालाबाद 9, गुगरापुर 6, सौरिख 9,तालग्राम 29, छिबरामऊ 45, उमर्दा 56 , हसेरन 13 समस्त नगर क्षेत्र 12 कुल 188 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें 180 जोड़े हिन्दू एंव 08 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे।

इस अवसर पर  विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत ने आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान ने वर-वधू को वैवाहिक जीवन की बधाई एंव े आर्शीवाद देत हुए वचन दिया कि कार्यक्रम में आयी सभी वधुएं हमारी बहन है जिनकी हर समस्या मे यह भाई सदैव उपस्थित रहेगा। कहा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। कहा कि पात्रता के आधार पर चिन्हित किए गए हिन्दू एवं मुस्लिम जोड़ों का विवाह विधि विधान, रीति रिवाज के अनुरूप एक ही मंडप में संपन्न कराया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक क्षणों में पधारे हुये सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद एंव शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक ऐसी योजना है। जिससे समाज के प्रत्येक गरीब वर्ग के व्यक्तियों को इसका लाभ मिला रहा है। उन्होनें कहा कि सभी कार्य विधिवत रीति रिवाज से ही सम्पन्न कराये गये है।
इस सामूहिक विवाह के अन्तर्गत गरीब तबके के लोगों को भी पूर्ण उत्साह एवं रीत रिवाज के साथ सामूहिक विवाह का अवसर मिला है। समस्त हमारे जनप्रतिनिधियों एंव पारिवारिकजन भी विवाह समारोह में सम्मिलित होते है जो नवविवाहित वर-वधू को आर्शीवाद देते है। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल रू0 51 हजार की धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें रू0 35000/-कन्या के खाते में एंव 10000/-रू0 की विवाह संस्कार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, डिनरसेट, टांली बैग एंव लड़के का पैन्ट शर्ट, पगडी,फेंटा,वैनिटी कीट, दीवार घडी आदि प्रदान किये जाते है। शेष धनराशि रू0 6000/-प्रति जोड़ा विवाह समारोह में व्यय किये जाते है।
जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने वर-वधुओं को आर्शीवाद एंव शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इसके अन्तर्गत सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ-साथ निर्धन परिवारों की पुत्रियों के सामूहिक विवाह समाज कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड/नगर निकाय के माध्यम से कराये जाते है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री सृष्टि अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत योजना की पात्रता निम्नवत है। आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो, आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रू0 से कम हो, वर की आयु 21 वर्ष एंव वधु की आयु 18 वर्ष से अधिक हो, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग आवेदक की पुत्री एंव विधवा विवाह को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। सामूहिक विवाह हेतु कन्या व वर पक्ष सहमत हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख तिर्वा,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ ही वर-वधू के पारिवारिक जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed