• Wed. Feb 5th, 2025

मुख्य सचिव ने रायबरेली से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा

Bytennewsone.com

Dec 29, 2024
24 Views

मुख्य सचिव ने रायबरेली से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा



कार्याे में मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए: मुख्य सचिव


टेन न्यूज़ !! २९ दिसम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


महाकुंभ-2025 के आयोजन को लेकर जनपद में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा लगातार चल रही है, जिसके दृष्टिगत मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन मनोज कुमार सिंह ने आज लखनऊ से प्रयागराज जाते समय रायबरेली – प्रयागराज जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया तथा एनएचएआई के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव ने इस अवसर पर सभी निर्माण कार्याें का समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दियें और कहा कि कार्याें में मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़कों में साइनेज बोर्ड लगाये जायें, समस्त होल्डिंग एरिया में सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित कराते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जायें, सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किये जायें, जिससें कि श्रद्धालुओं के अवागमन व ठहरने में कोई असुविधा न हों।

उन्होंने कहा कि आयोजन के समय प्रयागराज जाने वाले मार्गों व चौराहों पर कुम्भ आयोजन के समय यातायात पुलिस की तैनाती की जायें, निरन्तर पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग का कार्य कराया जाए, जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई समस्या उत्पन्न न हों।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 शासन अजय चौहान, सदस्य प्रशासन एनएचएआई विशाल चौहान, मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *