सत्य भारती स्कूल भोजपुर में बच्चों ने मनाया बाल दिवस, विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया
टेन न्यूज़ !! १४ नवम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
सत्य भारती स्कूल भोजपुर में आज बाल दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया रिंग गेम, हिट द बॉल,पिकअप बॉल विद स्ट्रा, स्क्रैच एंड बिन, ब्रेस्ट द बॉल, बैडमिंटन आदि में हिस्सा लिया और बच्चों ने बहुत से इनाम इनाम जीते।
इस अवसर पर सरकारी स्कूल की रिटायर टीचर श्री बनवारी लाल ,महबूब हुसैन, श्री ओमकार गंगवार को सम्मानित किया गया। इन अध्यापकों ने अपने-अपने विचारों से बच्चों को प्रफुल्लित किया।
बच्चों ने इस अवसर पर कविताएं रंगारंग कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किया। इंचार्ज है टीचर कृष्ण कुमार ने भी अपने विचार को व्यक्त करते हुए बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था,जिसे आधिकारिक तौर पर प्रयागराज के नाम से जाना जाता है। उनके पिता मोतीलाल नेहरू एक प्रसिद्ध बैरिस्टर थे।
पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे ,और यह बच्चों से बहुत प्यार करते थे।इसलिए बच्चों ने प्यार से चाचा नेहरू का कर बुलाते थे। शिवम वर्मा ,विवेक गंगवार, प्रवीण गंगवार,रश्मि, रेखा, करुणा एवं शालू ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।