• Sat. Dec 7th, 2024

सीएम डैशबोर्ड की बैठक संपन्न, डीएम ने रैंकिंग में सुधार लाने के लिए दिए निर्देश

Bytennewsone.com

Aug 23, 2024
50 Views

सीएम डैशबोर्ड की बैठक संपन्न, डीएम ने रैंकिंग में सुधार लाने के लिए दिए निर्देश



टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बचत भवन कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों, राजस्व संबंधी कार्यक्रमो/ योजनाओं और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सेवाओं, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति जाना रहा।

उन्होंने बारी-बारी से सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि कार्य को समय से और गुणवत्तापरक पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड में जिन विभागों की रैंकिंग ठीक नहीं है उन विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

निर्देश दिया कि जो भी विभागीय अधिकारी अपने कार्यों में उदासीनता दिखा रहे हैं, उनकी जवाबदेही सुनिश्चित कराई जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल पर मिल रही शिकायतों का ससमय निस्तारण भी कराते रहे। योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलता रहे यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारीगण उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed