सीएमओ विवेक मिश्रा ने सीएचसी का अवलोकन किया, अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त न होने पर विशेष ध्यान रखने निर्देश दिये
टेन न्यूज़ !! 3 अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर सीएमओ विवेक मिश्रा ने बुधवार अपरान्ह यहां पहुंचकर सीएचसी का अवलोकन किया। इस दौरान अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त न होने पर विशेष ध्यान रखने निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन सेवा में डाक्टर, स्टाफ आने वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखे।
भाकियू राष्ट्रतावादी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जीशान रजा ने अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा ओपीडी होने के मद्देनजर डाक्टरों की कमी होने पर सीएमओ से स्टाफ बढ़ाने की मांग की। सीएमओ ने जवाब देते हुए कहा कि सीएचसी पर छह डाक्टरों का प्रोटोकल है। डाक्टरों की कमी पूरे प्रदेश में जैसे ही डाक्टरों का स्टाफ बढ़ेगा यहां डाक्टर बढ़ाए जाएंगे।
इस दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी एक्सरे रिपोर्ट 28 मार्च से अभी तक नहीं मिली। इस पर सीएमओ श्री मिश्रा ने स्टाफ को तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। सीएचसी पर एक ही फार्मासिस्ट होने पर सीएमओ ने एक और फार्मासिस्ट किए जाने की बात कही। करीब आधा घंटे के बाद वह जिला मुख्यालय रवाना हो गए।
इस दौरान चिकित्साधीक्षक डा. ओमेंद्र राठौर, डा. आलोक जयसवाल, डा. अंशुमान तिवारी, डा. मनोज मिश्रा मौजूद रहे। इससे पूर्व सुबह ओपीडी के समय चिकित्सा अधीक्षक डा. ओमेंद्र राठौर ने एक अप्रैल से ओपीडी का समय सुबह 8 बजे का होने के बाबजूद चार कर्मचारियों के विलंब से आने पर उन्हें अनुपस्थित करते हुए भविष्य में पुनरावृत्ति न होने की सख्त हिदायत दी।