सीओ व थाना प्रभारी ने हल्का प्रभारियों को दिए जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश
टेन न्यूज़ !! २४ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा थाना परिसर में मंगलवार को प्रशिक्षु सीओ आकृति पटेल व प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल की अध्यक्षता में हल्का प्रभारियों की बैठक हुई बैठक में आईजीआरएस के माध्यम से आने वाली जनता की शिकायतों का समय से निस्तारण पर चर्चा की गई प्रशिक्षु सीओ आकृति पटेल ने कहा कि आईजीआरएस शिकायतें आम जनता की समस्याओं से जुड़ी होती हैं
उन्होंने हल्का प्रभारियों को प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए साथ ही प्राथमिकता के आधार पर जांच कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता और निष्पक्षता पर जोर दिया उन्होंने बताया कि शासन स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है हल्का प्रभारियों को शिकायतकर्ताओं को संतोषजनक समाधान देने के निर्देश दिए गए
बैठक में हल्का प्रभारियों को अपने क्षेत्र में जनता से संवाद बनाने को कहा गया और कहा कि समय पर शिकायत निपटारा पुलिस की छवि को बेहतर बनाता है हल्का प्रभारियों ने निर्धारित समय सीमा में शिकायतों को निपटाने का आश्वासन दिया! बैठक में प्रमोद कुमार मानव सागर आदि लोग मौजूद रहे