तिलहर में दो बाईकों की आपस में टक्कर दोनों चालक घायल, उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया
टेन न्यूज़ !! २८ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
रविवार को दो बाईकों की आपस में टक्कर हो जाने पर दोनों चालक हुए। घायल सूचना पर 112 पुलिस पहुंच गई। सूचना पर घायलों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नगर के मोहल्ला हिंदूपत्ती निवासिनी विमला देवी ने बताया उसका पुत्र शिवांशु राठौर भक्सी तिराहा पर कोल्ड ड्रिंग की दुकान है और वह पेट्रोल पंप पर डीजल लेने जा रहा था।
उधर से कोतवाली क्षेत्र के गांव धन्यूरा निवासी राहुल बाइक से आ रहा था दोनों बाइकों की नेशनल हाईवे पावर हाउस के सामने हुई टक्कर जिसमें दोनों बाइक चालक घायल हो गए सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई वही खबर मिलते ही घायलों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं शिवांशु राठौर के परिजनों ने बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यह उपचार चल रहा है पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लिया।