• Fri. Feb 14th, 2025

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आकांक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता

Bytennewsone.com

Jan 24, 2025
20 Views

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आकांक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता



टेन न्यूज़ !! २४ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर।। मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र शाहजहांपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन आकांक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज में बालिकाओं की शिक्षा की वर्तमान स्थिति विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा सेव गर्ल चाइल्ड पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर किया गया ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती उर्मिला सक्सेना द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विधिवत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया ।चित्रकला प्रतियोगिता श्रीमती रीना मिश्रा व निबंध प्रतियोगिता श्री राम कुमार सर जी के निर्देशन में कराई गई । चित्रकला प्रतियोगिता में यशस्वी शर्मा ने प्रथम ,वंशिका शर्मा ने द्वितीय तथा काव्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में आराध्या भारद्वाज ने प्रथम, सुखदेव मौर्य ने द्वितीय तथा तुमसरन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इन सभी पुरस्कार विजेताओं को विद्यालय की प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।जिसमें सभी बच्चों को एक स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को यह संदेश दिया कि वर्तमान समय में बालिकाओं की शिक्षा अति आवश्यक है क्योंकि यदि एक बालिका शिक्षित होगी तो पूरा समाज और पूरा राष्ट्र शिक्षित होगा ।

संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था विद्यालय के अध्यापक श्री सुरेंद्र सर जी के द्वारा की गई। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले अध्यापक /अध्यापिका रीना मिश्रा,रामकुमार सर तथा सुरेंद्र सर जी को भी माई भारत नेहरू युवा केंद्र की ओर से एक-एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । समस्त कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री राम कुमार सर जी द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed