रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने किया सड़कों का शिलान्यास — बोले, “सेवा ही मेरा धर्म” गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा वार्ड नंबर 14 में खड़ंजा सड़क का उद्घाटन, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बोले, विकास के हर वादे पूरे होंगे असवी गांव में पोरवाल परिवार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी
---Advertisement---

विश्व कछुआ दिवस पर हुई प्रतियोगितायें व युवाओं ने किया कछुआ नर्सरी का भ्रमण

By Ten News One Desk

Published on:

90 Views

विश्व कछुआ दिवस पर हुई प्रतियोगितायें व युवाओं ने किया कछुआ नर्सरी का भ्रमण



टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ0 सुशील कुमार के निर्देशन में वन विभाग, जिला गंगा समिति शाहजहाँपुर एवं विश्व प्रकृति निधि भारत के संयुक्त तत्वावधान में एम0आर0 सिंधिया पब्लिक स्कूल, नवादा इन्देपुर में विश्व कछुआ दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम अन्तर्गत सर्वप्रथम युवाओं के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व कछुओं के संरक्षण विषयक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुबोध सिंह चौहान ने प्रथम, निखिल कुशवाहा ने द्वितीय व पालश मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व निबन्ध प्रतियोगिता ने ईशिका मिश्रा ने प्रथम, अर्चित गुप्ता ने द्वितीय व मयंक यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त विजयी प्रतिभागियों को अतिथिगणों द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विश्व प्रकृति निधि भारत से सहायक समन्वयक डाॅ0 अमान उल्ला खाँ ने डब्ल्यू0डब्ल्यू0एफ0 द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बाते हुये गंगा व रामगंगा नदियों के किनारे पायी जाने वाली कछुओं की प्रजातियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया व स्थानीय समुदायों की भागीदारी व दायित्वों पर चर्चा की।

इस अवसर पर युवाओं को क्षेत्रीय वनाधिकारी कार्यालय, शाहजहाँपुर में नव-निर्मित कछुआ नर्सरी का भ्रमण कराया तथा हैचिंग की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर रूचि दिखाई। जिला गंगा समिति सदस्य राकेश कुमार पाण्डेय ने नदियों के किनारे की जा रही जैविक कृषि को नदियों का प्रदूषण कम करने व प्राकृतिक कृषि को प्रकृति की ओर जुड़ने का माध्यम बताया।

जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार सक्सेना ने जनपद शाहजहाँपुर में मुख्यतः पाये जाने वाले कछुओं की मुख्य 2 प्रजाति बटागुर ढोंगोका व पंगशुरा टेंटोरिया के बारे में बताते हुये कछुओं को नदी के सफाई नायक की संज्ञा दी। माई भारत शाहजहाँपुर के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बधाई देते हुये वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा चल रहे सिविल वाॅलंटियर का पोस्टर विमोचन करते हुये युवाओं को बताया।

उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अजय सिंह राना ने कछुओं सहित समस्त जीव जन्तुओं व पक्षियों का संरक्षण करने हेतु अभिप्रेरित किया। उप-प्रधानाचार्य अमित सिंह चन्देल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये इस प्रकार की गतिविधियों की सराहना की जिससे कि युवाओं में जागरूकता बढ़े।

निर्णायक मण्डल में वन दरोगा अनीता पटेल, वन रक्षक शुभ्रा श्रीवास्तव व सहायक अध्यापिका श्रीमती आरती व हार्दिक गुप्ता का रहा। विशेष सहयोग विद्यालय समन्वयक अमन शर्मा, सहायक अध्यापिका कृतिका श्रीवास्तव, दीप्ती सहित अंकित श्रीवास्तव, हिमांशु सक्सेना, जितिन सिंह आदि का रहा।

विश्व कछुआ दिवस पर हुई प्रतियोगितायें व युवाओं ने किया कछुआ नर्सरी का भ्रमण

Published On:
---Advertisement---
90 Views

विश्व कछुआ दिवस पर हुई प्रतियोगितायें व युवाओं ने किया कछुआ नर्सरी का भ्रमण



टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ0 सुशील कुमार के निर्देशन में वन विभाग, जिला गंगा समिति शाहजहाँपुर एवं विश्व प्रकृति निधि भारत के संयुक्त तत्वावधान में एम0आर0 सिंधिया पब्लिक स्कूल, नवादा इन्देपुर में विश्व कछुआ दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम अन्तर्गत सर्वप्रथम युवाओं के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व कछुओं के संरक्षण विषयक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुबोध सिंह चौहान ने प्रथम, निखिल कुशवाहा ने द्वितीय व पालश मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व निबन्ध प्रतियोगिता ने ईशिका मिश्रा ने प्रथम, अर्चित गुप्ता ने द्वितीय व मयंक यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त विजयी प्रतिभागियों को अतिथिगणों द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विश्व प्रकृति निधि भारत से सहायक समन्वयक डाॅ0 अमान उल्ला खाँ ने डब्ल्यू0डब्ल्यू0एफ0 द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बाते हुये गंगा व रामगंगा नदियों के किनारे पायी जाने वाली कछुओं की प्रजातियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया व स्थानीय समुदायों की भागीदारी व दायित्वों पर चर्चा की।

इस अवसर पर युवाओं को क्षेत्रीय वनाधिकारी कार्यालय, शाहजहाँपुर में नव-निर्मित कछुआ नर्सरी का भ्रमण कराया तथा हैचिंग की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर रूचि दिखाई। जिला गंगा समिति सदस्य राकेश कुमार पाण्डेय ने नदियों के किनारे की जा रही जैविक कृषि को नदियों का प्रदूषण कम करने व प्राकृतिक कृषि को प्रकृति की ओर जुड़ने का माध्यम बताया।

जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार सक्सेना ने जनपद शाहजहाँपुर में मुख्यतः पाये जाने वाले कछुओं की मुख्य 2 प्रजाति बटागुर ढोंगोका व पंगशुरा टेंटोरिया के बारे में बताते हुये कछुओं को नदी के सफाई नायक की संज्ञा दी। माई भारत शाहजहाँपुर के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बधाई देते हुये वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा चल रहे सिविल वाॅलंटियर का पोस्टर विमोचन करते हुये युवाओं को बताया।

उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अजय सिंह राना ने कछुओं सहित समस्त जीव जन्तुओं व पक्षियों का संरक्षण करने हेतु अभिप्रेरित किया। उप-प्रधानाचार्य अमित सिंह चन्देल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये इस प्रकार की गतिविधियों की सराहना की जिससे कि युवाओं में जागरूकता बढ़े।

निर्णायक मण्डल में वन दरोगा अनीता पटेल, वन रक्षक शुभ्रा श्रीवास्तव व सहायक अध्यापिका श्रीमती आरती व हार्दिक गुप्ता का रहा। विशेष सहयोग विद्यालय समन्वयक अमन शर्मा, सहायक अध्यापिका कृतिका श्रीवास्तव, दीप्ती सहित अंकित श्रीवास्तव, हिमांशु सक्सेना, जितिन सिंह आदि का रहा।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment