डीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करें अधिकारी: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह
टेन न्यूज़ !! १६ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील कलान में आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में किसानों द्वारा नकली खाद मिलने की शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी एवं थाना प्रभारी मिर्जापुर को निर्देश दिए कि खाद विक्रेता से किसानों को पैसा वापस कराया जाए, पैसा ना वापस करने की स्थिति में मुकदमा पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि पैमाइश के जारी आदेशों के अनुपालन में लेखपालों की टीम भेज कर पैमाइश करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जो भी संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें प्राप्त हुई है सभी शिकायतों में शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से संपर्क कर शिकायत को निस्तारित किया जाए। उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि लेखपालों के साथ मीटिंग कर जिन लेखपालों के क्षेत्र से अधिक शिकायत प्राप्त हो रही है ऐसे क्षेत्रों में लेखपालों की टीम भेज कर शिकायतों का निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायत निस्तारण में जिन अधिकारियों की सी श्रेणी प्राप्त होगी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर 144 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 09 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। राजस्व 80, पुलिस 10, विकास 22, चकबंदी 03, आपूर्ति 05, राजस्व व पुलिस संयुक्त 08, विद्युत 02, नलकूप 02, शिक्षा 01, लोक निर्माण 01, बैंक 01 शिकायतें प्राप्त हुयी। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पैमाइश के बाद मेंड़ तोड़ने, चक मार्ग एवं शिकायतकर्ता को कब्जा दिलाने के बाद पुनः कब्जा करने पर राजस्व टीम पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर कब्जा दिलाए तथा दबंगों व भूमफियाओं को जेल भेजा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आईजीआरएस की शिकायत निस्तारण में अधिकारी स्वयं शिकायतों का अच्छे से अध्ययन करके ही शिकायत को क्लोज करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हो रही शिकायतों को मौके पर मुआयना कर शिकायतकर्ता की उपस्थिति में निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है इसलिए अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, उप जिलाधिकारी कलान चित्रा निर्वाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके गौतम, पीडी डीआरडीए अवधेश राम सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।