तहसील पुवायां में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
टेन न्यूज़ !! ०३ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील पुवायां में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, पुवायां विधायक चेतराम ने फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना तथा उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व, पूर्ति, विकास, पुलिस, विद्युत, विकलांग कल्याण विभाग,समाज कल्याण, आदि विभागों से संबंधित कुल 82 शिकायते प्राप्त हुई जिसमे से 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। जिलाधिकारी ने शौचलय निर्माण में लेखपाल विपिन मधुकर द्वारा पैसा मांगने तथा ग्राम पंचायत अधिकारी स्वतंत्रता पटेल द्वारा परिवार नकल लंबित रखने की शिकायत मिलने पर निलंबन की कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
राशन वितरण से संबंधित शिकायत मिलने पर एआरओ अनिल कुमार एवं सप्लाई इंस्पेक्टर वीरपाल पवन पर कार्रवाई करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा अनुपस्थित होने पर तथा तहसील की विद्युत व्यवस्था ठीक न होने पर अधिशासी अभियंता विद्युत का जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
तहसील पुवायां में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी,विधायक पुवायां चेतराम, पुलिस अधीक्षक द्वारा दैवीय आपदा से हुई जनहानि पर 04-04 लाख रुपए 05 परिवारों को तथा पशु हानि पर 37500-37500 रुपए की 04 पशुपालकों को मुख्यमंत्री दैवीय आपदा राहत कोष से सहायता धनराशि के चेक वितरित किए गए।
जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को सुना इस दौरान अधिक शिकायते राजस्व संबंधित प्राप्त हुई। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व 28, पुलिस 24, विकास 20 तथा अन्य भागों की 10 शिकायते प्राप्त हुए जिनमें से 08 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष के समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायां को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधित शिकायतों का निस्तारण राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कराए प्राप्त शिकायतों को मौके पर जाकर उनका निस्तारण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थानेदार का दायित्व निर्धारित किया जाए।
संयुक्त टीम मौके पर जाकर शिकायत निस्तारण इवेंट बनाकर कराए तथा दो गवाहों के हस्ताक्षर फोटो एवं वीडियो ग्राफी भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से शासन की मंशा के अनुसार निस्तारण किया जाए जिससे शिकायतकर्ता को बार-बार परेशान न होना पड़े।
इस अवसर पर व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके गौतम, उप जिलाधिकारी पुवायां सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।