तिलहर में कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम, दर्जनों ने ग्रहण की सदस्यता
टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर।
तिलहर राजनपुर रोड पर कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और अपने-अपने पद की जिम्मेदारी संभाली।
कार्यक्रम में ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, यूथ कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष राम जी अवस्थी, एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष रफी उल हसन, रमेश चन्द्र जी, तिलहर नगर अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. जाने आलम खान, यूथ कांग्रेस तिलहर विधान सभा अध्यक्ष सैय्यद फ़िरोज़ अली, नगर अध्यक्ष अफज़ाल खान, विधानसभा अध्यक्ष अल्पसं. नि. दानिश शेख, नगर उपाध्यक्ष नईम यार खान, अजय पाठक जिला सचिव, जिला सचिव सुभाष शुक्ला, राम सिंह जी, अनीस अहमद, बाबर बेग, राजा राम, शब्बू भाई, मनोज बाल्मीकि भाई, मो. वाहेद, रईस भाई सहित कई अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और क्षेत्र में कांग्रेस की सक्रियता बढ़ाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को कांग्रेसी नेताओं ने सफल और प्रेरणादायक बताया।