• Fri. Nov 22nd, 2024

शाहजहांपुर के नेव संस्थान लोधीपुर में इफको द्वारा कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का आयोजन

Bytennewsone.com

Oct 26, 2024
24 Views

शाहजहांपुर के नेव संस्थान लोधीपुर में इफको द्वारा कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का आयोजन



टेन न्यूज़ !! २६ अक्टूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जनपद शाहजहांपुर के नेव संस्थान लोधीपुर में इफको द्वारा कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी शाहजहांपुर, मुख्य वक्ता श्री बलवीर सिंह उपाध्यक्ष इफको नई दिल्ली, श्री डी पी एस राठौर माननीय सभापति जिला सहकारी बैंक,श्री धीरेंद्र सिंह कृषि उपनिदेशक शाहजहांपुर, डॉ नूतन वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके, शाहजहांपुर एवं श्री अखिलेश प्रताप सिंह सहायक आयुक्त एवं

सहायक निबंधक सहकारिता , श्री सौरभ द्विवेदी,महाप्रबंधक, जिला सहकारी बैंक , अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आदि मौजूद रहे। इफको राज्य कार्यालय लखनऊ से आए डॉ R.K. नायक उप महाप्रबंधक द्वारा नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका एवं जल विलेय उर्वरकों की सही मात्रा, सही प्रयोग विधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। मुख्य वक्ता श्री बलवीर सिंह उपाध्यक्ष इफको नई दिल्ली द्वारा मृदा परीक्षण पर जोर देते हुए संतुलित उर्वरक प्रयोग की सलाह दी।

मुख्य अतिथि श्रीमान जिलाधिकारी द्वारा B-Pacs के अध्यक्ष व सचिवों को निर्देशित करते हुए किसानों को उर्वरक वितरण भूमि के जोत के अनुसार किया जाए तथा साथ ही किसानों को नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया जाए साथ ही अधिकाधिक प्रयोग करवाने की सलाह दी जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो तथा मृदा उर्वरता के साथ पर्यावरण भी प्रदूषित ना हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री डीपीएस राठौर, सभापति जिला सहकारी बैंक शाहजहांपुर ने की।

कार्यक्रम में सहकारी समितियों एवं संघ के समस्त अध्यक्ष व सचिव, इफको क्षेत्राधिकारी श्री राम रतन सिंह, AGT श्री अभिजीत मौर्य, SFA श्री विनोद कुमार, Aqua Agri MDA सचेंद्र कुमार समेत लगभग 300 लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश पाल सिंह उप महाप्रबंधक इफको राज्य कार्यालय लखनऊ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed