क्राईम ब्रांच ने रोहिणी साउथ में 8 लाख की लूट का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, 6 लाख 22 हजार रुपए, चाकू बरामद
टेन न्यूज।। 07 अक्टूबर 2025 ।। रिपोर्ट : नरेश शर्मा
लोकेशन: दिल्ली
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (एनआर-1) की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 28 सितंबर को रोहिणी साउथ थाना क्षेत्र में हुई 8 लाख रुपए की लूट की वारदात का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से 6 लाख 22 हजार रुपए नकद और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।
डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंगोलपुरी निवासी भरत किराड़, हितेश, रोहिणी सेक्टर-4 निवासी अश्विनी गौतम और भूरा के रूप में हुई है।
एसीपी अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पुखराज और उनकी टीम ने वारदात की जांच के दौरान करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
तकनीकी साक्ष्यों और लोकल इंफॉर्मर की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को रोहिणी स्थित जापानी पार्क और अन्य दो को मुकरबा चौक से दबोच लिया।
डीसीपी के अनुसार, पुलिस अब लूट की शेष रकम की बरामदगी और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच में जुटी हुई है। टेन न्यूज के लिए दिल्ली से नरेश शर्मा की रिपोर्ट