• Thu. Nov 21st, 2024

तिलहर में सपा प्रत्याशी के प्रथम आगमन उमडा जन सैलाब, राष्ट्रीय सचिव और जिला अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित कर भरा जोश

Bytennewsone.com

Apr 29, 2024
81 Views

तिलहर में सपा प्रत्याशी के प्रथम आगमन उमडा जन सैलाब, राष्ट्रीय सचिव और जिला अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित कर भरा जोश



टेन न्यूज़ !! २९ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


सपा प्रत्याशी के प्रथम आगमन और जनसभा के दौरान हजारों की संख्या में उमड़े जन सैलाब को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव और जिला अध्यक्ष ने संबोधित कर उनमें भरा जोश।

नगर के मोहल्ला नजरपुर स्थित रॉयल पैलेस के सभागार में हजारों की संख्या में सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव के आवाहन पर जुटे समर्थकों ने पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए हुंकार भरी।

सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने इस दौरान समर्थकों में जोश भरते हुए कहा कि मतदान कर पार्टी और देश दोनों को ही मजबूत करने के लिए हम सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी।

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान वापसी ने इस दौरान कहा कि कुछ लोग जिला अध्यक्ष को बदनाम करने की साजिश सच रहे हैं जो कि ना काबिले बर्दाश्त है साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के फैलाए भ्रम जाल में न फंसे और 13 में को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर संविधान को बचाने में अपनी भूमिका अदा करें।

इस दौरान रोशन लाल वर्मा,नजम जिलानी अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ,बसीम अहमद एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया मुस्लिम मज़लिस,महासचिव रणंजय सिंह यादव,जिला सचिव इंतियाज़ भाई,प्रदेश सचिव अल्पसख्यक सभा परवेज अंसारी,एडवोकेट नज़म फातमा,रईस राजा,अंजुमफातमा, रेहाना, सितारा बेगम,उज़मा वी,सावित्री देवी,वितोलो देवी,कुसुम,रेखा वर्मा,अंजली,सभासद आसिफ खान,सभासद पाला कुरैशी,सभासद शानू हुसैन,पूर्व सभासद हारून,पूर्व सभासद अफ़ज़ल हुसैन,जलील अहमद अंसारी,

राष्ट्रीय कार्यकारणी, मो०शाहनियाज़,अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष रेहान अंसारी,जिला सचिव शब्बन अंसारी,छात्र सभा नगर अध्यक्ष साद उल्ला खान,राजीव वर्मा,ऋषि पाल यादव,देवेन्द्र यादव,गब्बर यादव,सुखवीर कश्यप,नरेश कश्यप,लालाराम हनीफ मंसूरी,सोनी यादव,मुनीर,हाजी इसरार,वीरू अहमद,सैयद मुजीव,हाजी तौक़ीर, डॉ अनीश रियाज़ अंसारी पूर्व मेंबर शमीम अंसारीआदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट बस स्टेशन का का किया निरीक्षण, सैटलाइट बस स्टेशन का निमार्ण कार्य 15 दिसंबर तक किया जाए पूर्ण: डीएम
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed