भूड़ वाले दादा के उर्स मेले में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने सैयद साहब की मजार पर मांगी अपनी मुरादे
टेन न्यूज़ !! ०७ जून २०२४ !! राकेश कुमार/रामवीर, फरीदपुर/बरेली
जनपद बरेली के कस्बा फरीदपुर से लगे गौसगंज नहर के पास भूड़ वाले दादा मियां सैयद हातिम अली शाह की मजार पर दौरान उर्स भारी मेले का 7 जून से आयोजन किया गया।
मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सैयद साहब की मजार पर अपनी मुरादे लेकर गए।
बताया जा रहा है कि यह मेला बीते लंबे समय से लगभग 60 70 साल पहले से प्रतिवर्ष लगता चल रहा है यहां फरीदपुर ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के भी श्रद्धालु भारी संख्या में दर्शन करने आते हैं और आयोजकों की तरफ से भोजन पानी इत्यादि की निशुल्क व्यवस्था की जाती है।
पत्रकारों से बातचीत करते समय आयोजकों ने बताया की इस मेले और दादा साहब की मान्यता बहुत पुरानी है लोगों के मुरादे पूरी होती है।
वहीं सरकार से उम्मीद करते हुए कहा कि यहां बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं है यदि शासन प्रशासन से यह व्यवस्था हो जाए फिर श्रद्धालुओं का आना-जाना और सुगम हो जाएगा।
फिलहाल इस मेले में भारी भीड़ देखने को मिली।