शाहजहांपुर OCF ग्राउंड में भव्य रावण दहन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
टेन न्यूज़ !! ०४ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : नीरज शर्मा, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत OCF ग्राउंड में विजयदशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर रावण दहन का भव्य आयोजन बड़ी धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे। शाम होते ही रावण दहन का दृश्य देखने के लिए मैदान खचाखच भर गया।
रावण दहन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने श्रद्धालुओं को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं और इसे बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। पूरे OCF मैदान और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए लगातार निगरानी रखी गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, पार्किंग व अन्य आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए गए थे। मेले में बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष सहायता केंद्र भी बनाए गए।
विजयदशमी पर्व के इस भव्य आयोजन में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
शाहजहांपुर पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं अनुशासित आयोजन के लिए जनसहयोग हेतु नागरिकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी सहयोग की अपेक्षा जताई। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट