सरस्वती विधा मंदिर में सांस्कृतिक महोत्सव एंव साहित्यक प्रश्नोत्तरी संपन्न, लोक नृत्य प्रतियोगिता में तिलहर के सरस्वती विधा मंदिर व शिशु मंदिर रहा
टेन न्यूज़ !! २४ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव एवं साहित्यिक प्रश्न मंच का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ हुआ।
कार्यक्रम में शाहजहांपुर संकुल के समस्त सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने प्रतिभाग किया ।
लोक नृत्य प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिलहर व शिशु वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर तिलहर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आशु भाषण प्रतियोगिता के तरुण वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिलहर छात्र शनि तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा किशोर वर्ग में आशु भाषण प्रतियोगिता में संजय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शाहजहांपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मूर्ति कला प्रतियोगिता प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिलहर के छात्र अंशुमान यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिलहर के छात्र आदित्य शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा शिशु वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र अर्चित गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कथा कथन प्रतियोगिता बाल वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर सिंजई शाहजहांपुर की छात्रा आस्था ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा शिशु वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर जलालाबाद की छात्रा अनन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
साहित्यिक प्रश्न मंच का शिशु वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर सिंजई शाहजहांपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साहित्यिक प्रश्न मंच प्रतियोगिता तरुण वर्ग, किशोर वर्ग तथा बाल वर्ग में आचार्य राम मोहन मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जलालाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आचार्य पत्र वाचन में सरस्वती विद्या मंदिर पुवायां के आचार्य श्रीमान श्री कृष्ण ने प्रथम स्थान पर किया ।समस्त विजयी प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान डॉ. जितेंद्र चौहान जी के निर्देशन में हुआ तथा कार्यक्रम के प्रमुख श्री जितेंद्र मिश्रा जी एवं उनकी टीम का प्रमुख योगदान रहा।