कोलकाता से निकली पैदल दादी सेना यात्रा का तिलहर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
टेन न्यूज़ !! ११ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
पन्द्रह जनवरी  को कोलकाता से निकली पैदल दादी सेना यात्रा, आज तिलहर के रास्ते झुंझनू को निकल रही है!
शांति स्थापना के लिए कलकत्ता चले यह इन पैदल यात्रियों का तिलहर नगर में पहुंचने पर भक्शी तिराए पर ढोल नगाड़ा के साथ-साथ फूल बरसा कर जयकारों के साथ स्वागत किया
 
      





 


 
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
    