• Thu. Apr 17th, 2025

बेटी इस धरती का अब बोझ नही, नसीब वालों के घर में बेटियां जन्म लेती है, जन्मी कन्याओं की माताओं को हार्दिक बधाई: श्रीमती पुष्पा पांडेय, सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग

Bytennewsone.com

Oct 23, 2024
67 Views

बेटी इस धरती का अब बोझ नही, नसीब वालों के घर में बेटियां जन्म लेती है, जन्मी कन्याओं की माताओं को हार्दिक बधाई: श्रीमती पुष्पा पांडेय, सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग



टेन न्यूज़ !! २३ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, श्रीमती पुष्पा पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति में बेटी बचाओ-‘बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत सखी वन स्टाफ सेंटर कन्नौज में कन्या जन्मोत्सव तथा दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सदस्य ने कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत केक काटकर 15 बच्चियों का जन्म दिवस मनाते हुए उनका उपाय स्वरूप किट प्रदान की गई तथा गोद भराई में दो गर्भवती महिलाओं को फल तथा एक बच्ची को खीर खिलाकर अनप्राशन कराया गया। इस अवसर उन्होनें बालिकाओं के स्वस्थ्य रहने के प्रति उनकी माताओ को जागरूक रहने, नियमानुसार टीकाकरण कराने के अपील भी की तथा उन्होनें कहा कि बालिकाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये।
तदोपरान्त सदस्य ने जिला जेल अनौगी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला बैरक में 21 महिलाएं तथा एक छह माह का बच्चा पाया गया। सभी महिलाओं को उनको कौशल के संबंध में तथा समस्याओं के संबंध में पूछा गया पुरुष द्वारा कौशल विभाग के अंतर्गत जगमग झालर व झोला के निर्माण के संबंध में जानकारी चाहिए गई तथा कैदियों का उत्साह वर्धन भी किया गया
इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री मो0 अकरम खॉ, कारापाल श्री विजय कुमार शुक्ला, उपकारापाल श्रीरामबहाल दुवे, उपकारापाल श्रीमती उर्मिला सिंह, उपकारापाल श्रीमती आशादेवी पाण्डेय, चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, प्रभारी मुख्य कार्यालय श्री पंकज कुमार के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *