जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीसीसी / डीएलआरसी की बैठक सम्पन्न, युवा उद्यमी योजना में अधिक से अधिक ऋण वितरण कर लक्ष्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
टेन न्यूज़ !! १८ फरवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी धमेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में डीसीसी / डीएलआरसी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमे वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक ऋण योजना दिसम्बर तक की समीक्षा की गयी। प्रगति 69 प्रतिशत थी जिसमे जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। उन्होने आवास एवं शिक्षा ऋण की प्रगति को बढ़ाने के लिए सभी बैंको को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सीडी रैशियो की समीक्षा करते हुए जिन बैंको का सीडी रैशियो कम था विशेष रूप से इंडियन बैंक, येस बैंक, नैनीताल बैंक, को सीडी रैशियो बाढ़ाने के निर्देश दिये जिससे की ज़िले की प्रगति सुनिश्चित की जा सके। ज़िले की सीडी रैशियो 81.34 प्रतिशत है। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य आवंटन पर चर्चा करते हुए 11529.74 करोड़ का लक्ष्य जो की कुल 30.62 प्रतिशत वृद्धि के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी तथा बैंकों को निर्देश दिये गए की आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का निस्तारण समय से गुणवत्ता पूर्ण करें।
जिलाधिकारी द्वारा सरकारी योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि एनआरएलएम , मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान में अधिक से अधिक ऋण वितरण कर लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। वित्तीय समावेशन में समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक एटीएम रुपे कार्ड एक्टिवेट करने तथा आधार सीडिंग प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु निर्देशित किया।
वित्तीय साक्षरता सप्ताह जो प्रत्येक वर्ष फरवरी के आखिरी सप्ताह में मनाया जाता है के बारें में आरबीआई से आए लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर निखिल कुमार ने जानकारी दी एवं बैंक रहित ग्रामीण केन्द्रों में बैंकिंग सेवाओं को उपलब्ध करने के लिए एक रोडमप तैयार करने के निर्देश दिये जिससे की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समक्ष आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा सके। जिलाधिकारी ने संभाव्यतायुक्त ऋण योजना पुस्तक का विमोचन किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह , लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर ( आरबीआई ) निखिल कुमार, एलडीएम सौरभ भारद्वाज, डीडीएम नाबार्ड- चिरंजीव सिंह, उप कृषि निदेशक – धीरेन्द्र कुमार सिंह, अग्रणी ज़िला प्रबन्धक- आर.आर तिवारी, सहायक अग्रणी प्रबन्धक आशीष विश्वकर्मा, सहायक- तवस्सुम नवाज़ आदि सभी विभाग एवं बैंकों के ज़िला समन्वयक उपस्थित रहे।