“मीरानपुर कटरा: पुलिस सुरक्षा में निकला मोहर्रम का जुलूस, ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में ताजिए किए कर्बला में दफ़न” पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रणाली में पारदर्शिता लाकर पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता देने पर ज़ोर, अवैध अस्पताल, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड व बिना मान्यता के स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश मीरानपुर कटरा में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड व डंडो से किया जान लेवा हमला नवाब सिंह यादव गैंगस्टर की अवैध संपत्ति पर कन्नौज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 92 लाख रुपये की जमीन कुर्क
---Advertisement---

भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर के पैतृक गांव चावर खास के सम्पर्क मार्ग पर मिला शव, स्वजनों ने पत्नी एवँ सालों पर लगाया हत्या का आरोप

By Ten News One Desk

Published on:

146 Views

भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर के पैतृक गांव चावर खास के सम्पर्क मार्ग पर मिला शव, स्वजनों ने पत्नी एवँ सालों पर लगाया हत्या का आरोप



टेन न्यूज़ !! १७ अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर


जैतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया पट्टी के युवक का मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर के पैतृक गांव चावर खास के सम्पर्क मार्ग पर मिला शव। ग्रामीण युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए भिजबा दिया राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर। स्वजनों ने पत्नी एवँ सालों पर लगाया हत्या का आरोप।

जैतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया पट्टी निवासी अंजू सिँह 35 वर्ष सोमवार को रात्रि सात बजे घर से मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़सार जाने के लिए कहकर घर से निकले थे। देर रात तक वापस घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने अंजू सिंह को काफ़ी तलाश किया।

मंगलवार को प्रातः छः बजे मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के चावर खास गांव में भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर के खेत किनारे सम्पर्क मार्ग पर अंजू सिंह का मृत अवस्था में शव पड़ा मिला।मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए राजकीय मेडिकल
कॉलेज शाहजहाँपुर भिजवाया। मृतक की पत्नी सुमन सिँह शाहजहाँपुर की रौसर कोठी के पास अपने मायके में थीं।

मृतक अंजू सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।मृतक के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह एवँ ववलू सिंह ने पुलिस को बताया कि अंजू सिंह की बाइक ग्राम खड़सार में जैतीपुर मार्ग पर सुभाष की दुकान के सामने खड़ी मिली है।और अंजू सिँह की ह्त्या का आरोप पत्नी सुमन एवँ सालों पर लगाते हुए बड़े भाई अशोक कुमार सिंह ने पुलिस को नामज़द तहरीर देकर कार्यवाही करने की माँग की है।

प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि! अंजू सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर के पैतृक गांव चावर खास के सम्पर्क मार्ग पर मिला शव, स्वजनों ने पत्नी एवँ सालों पर लगाया हत्या का आरोप

Published On:
---Advertisement---
146 Views

भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर के पैतृक गांव चावर खास के सम्पर्क मार्ग पर मिला शव, स्वजनों ने पत्नी एवँ सालों पर लगाया हत्या का आरोप



टेन न्यूज़ !! १७ अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर


जैतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया पट्टी के युवक का मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर के पैतृक गांव चावर खास के सम्पर्क मार्ग पर मिला शव। ग्रामीण युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए भिजबा दिया राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर। स्वजनों ने पत्नी एवँ सालों पर लगाया हत्या का आरोप।

जैतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया पट्टी निवासी अंजू सिँह 35 वर्ष सोमवार को रात्रि सात बजे घर से मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़सार जाने के लिए कहकर घर से निकले थे। देर रात तक वापस घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने अंजू सिंह को काफ़ी तलाश किया।

मंगलवार को प्रातः छः बजे मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के चावर खास गांव में भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर के खेत किनारे सम्पर्क मार्ग पर अंजू सिंह का मृत अवस्था में शव पड़ा मिला।मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए राजकीय मेडिकल
कॉलेज शाहजहाँपुर भिजवाया। मृतक की पत्नी सुमन सिँह शाहजहाँपुर की रौसर कोठी के पास अपने मायके में थीं।

मृतक अंजू सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।मृतक के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह एवँ ववलू सिंह ने पुलिस को बताया कि अंजू सिंह की बाइक ग्राम खड़सार में जैतीपुर मार्ग पर सुभाष की दुकान के सामने खड़ी मिली है।और अंजू सिँह की ह्त्या का आरोप पत्नी सुमन एवँ सालों पर लगाते हुए बड़े भाई अशोक कुमार सिंह ने पुलिस को नामज़द तहरीर देकर कार्यवाही करने की माँग की है।

प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि! अंजू सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!