तिलहर सीएचसी पर जच्चा- बच्चा की मौत, परिजनों का हंगामा
टेन न्यूज़ !! २१ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। सीएचसी पर प्रसव के बाद ब्लीडिंग नहीं रुकने पर जच्चा- बच्चा की तबीयत बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर बरेली ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।
नाराज परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी पर शव रखकर हंगामा किया। पुलिस ने समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला हिंदू पट्टी निवासी दिलीप सैनी की पत्नी रेखा सैनी को सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। शाम करीब 5 बजे ऑपरेशन के बाद रेखा ने बच्ची को जन्म दिया।
प्रसव के बाद भी रेखा का खून बहना बंद नहीं हुआ। बताते हैं कि ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी। हालत बिगड़ने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में रेफर कराया गया।
जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया। रास्ते में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इसके बाद रात करीब 11 बजे परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी भी की।
रात साढ़े 11 बजे हल्का प्रभारी मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। उसके बाद तिलहर कोतवाली प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने समझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।