अज्ञात कारण से वृद्ध की मौत, पुलिस ने अज्ञात वृद्ध का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
टेन न्यूज़ !! २८ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
एक बुजुर्ग युवक अचेत अवस्था में खेत पर पड़ा था। खेत मालिक ने पहुंच कर देखा तो गांव की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
थाना सदर गांव गोटिया निवासी राम प्रकाश पुत्र दरबारी ने बताया उसका खेत थाना तिलहर के गांव गोपालपुर में है वह खेत पर आए थे तभी एक अज्ञात वृद्ध उम्र करीब 60 वर्ष सड़क से 300 मीटर की दूरी पर शाम करीब 6 अचेत अवस्था में पड़ा था।
तभी खेत मालिक ने गांव गोपालपुर के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार पुत्र लालाराम को फोन से बुलाया। तभी ग्राम प्रधान ने डायल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से वृद्ध को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एसआई सुकेंद्र पाल सिंह ने बताया अज्ञात वृद्ध का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। और अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई।