• Thu. Mar 13th, 2025

लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण परिषद ने लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी घोषित किये जाने की मांग, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा

Bytennewsone.com

Feb 11, 2025
36 Views

लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण परिषद ने लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी घोषित किये जाने की मांग, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा



टेन न्यूज़ !! ११ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण परिषद ने लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी घोषित किये जाने की मांग की है। इसको लेकर परिषद की ओर से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया।

मंगलवार की सुबह लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण परिषद के विजय पाल सिंह, गिरंद सिंह, गजेंद्र सिंह, भारत सिंह, सत्यवती, जहान सिंह, रामपाल सिंह, सुखवासी लाल, मंजू देवी, सतीश शुक्ला, मास्टर सिंह आदि कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां इन लोगों का कहना था कि आपातकाल राजनैतिक बंदियों को प्रदेश की मुलायम सिंह यादव सरकार ने लोकतंत्र सेनानी घोषित किया था।

कई राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने राज्यों में इसी तरह की घोषणा करते हुये सम्मान राशि सहित अनेक सुविधाओं को जारी किया है। इन लोगों का कहना था कि गत वर्षों में संसद सहित देश भर में आपातकाल की तानाशाही और यातनाओं को लेकर चर्चा होने के बाद केंद्र सरकार ने संविधान हत्या दिवस की घोषणा की।

इन लोगों ने यह भी कहा कि आपातकाल लागू करना तत्कालीन केंद्र सरकार का निंदनीय काम था जिसका जवाब जनता ने कांग्रेस विहीन सरकार के रूप में दिया।

बाद में परिषद की ओर से लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी घोषित करने की मांग की और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed