पराली न जलाये जाने के सम्बन्ध में जागरूक वाहन को उप कृषि निदेशक एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार वाहन को रवाना किया
टेन न्यूज़ !! १६ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जनपद में पराली जलने की अब तक 28 घटनाओं को सेटेलाइट के माध्यम से सूचित किया गया है। पराली जलाने वाले कृषकों पर शासन द्वारा जुर्माना लगाकर वसूली की कार्यवाही की जाने के साथ कम्बाइनों की सीज किया गया है।
कृषकों को जागरूक किये जाने हेतु आज दिनांक 16.10.2024 को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उप कृषि निदेशक एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार वाहन को रवाना किया गया है।
प्रचार-प्रसार वाहन द्वारा गांव गांव जाकर कृषकों को पराली न जलाये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के साथ पराली को खेत में ही कम्पोस्ट खाद के रूप में प्रयोग किये जाने एवं पराली को बेल्ड कर सी.बी.जी. प्लान्ट व अन्य उद्योगों को उपलब्ध कराकर आय अर्जन किये जाने हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जनपद में पराली जलाये जाने की कोई भी घटना घटित न हो इस हेतु कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्रों को वितरित किये जाने हेतु टोकन प्रक्रिया भी दिनांक 23.10.2024 तक चल रही है।
—–