उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीलीभीत में विभागीय प्रगति की समीक्षा की, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित
टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के पीलीभीत आगमन पर गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक से पहले गांधी सभागार प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु स्टॉल लगाए गए।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग पीलीभीत के स्टॉल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कम नमक व कम तेल से बनी स्वादिष्ट और पौष्टिक रेसिपी का प्रदर्शन किया, जिसका रसास्वादन उपस्थित लोगों ने किया। इसी क्रम में विभागीय योजना सामुदायिक गतिविधि के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का आयोजन भी किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पौष्टिक आहार से युक्त डलिया भेंट कर शुभकामनाएं दीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉल पर प्रदर्शित रेसिपियों की सराहना की और जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकत्रियों को वजन मशीन व सम्मान शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वालों में रीना, मुन्नी, आसमा जवी, सोनी श्रीवास्तव, मंजू भारती, नीरज देवी, मंजू रानी और अर्चना गंगवार शामिल रहीं।