विकास खंड तिर्वा मे विकास खंड स्तरीय रवि कृषि गोष्ठी का आयोजन, कार्यक्रम में किसानों को बीज वितरण किया गया
टेन न्यूज़ !! २९ नवम्बर २०२४ !! जयपाल सिंह सेंगर, तहसील ब्यूरो, तिर्वा/कन्नौज
कन्नौज जनपद के विकास खंड तिर्वा मे विकास खंड स्तरीय रवि कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति श्री वीरसिंह भदौरिया, भा,ज पा जिलाध्यक्ष ने किसानों को बीज वितरण किया
साथ ही कार्यक्रम में निशुल्क मसूर के बीज की जानकारी देकर सम्बोधन किया, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री अविशांक सिंह चौहान ने आये हुए किसानों को गेहूं, चना, मटर, मसूर, व उर्वरक व समय से दवा का छिड़काव सही मात्रा मे वीज का चयन करने की जानकारी दी!
वहीँ मंच पर ब्लॉक प्रमुख श्री अजय वर्मा ने किसानों को फसलों मे प्रयोग दवा, खाद, बीज, का छिड़काव व सही समय पर सिचाई करें, सहायक विकास अधिकारी कृषि आलोक यादव,ने भी किसानों को सही बीज चयन व खाद, दवा की मात्रा आदि के वारे मे जानकारी दी गयी, कृषि बीज भंडार के प्रभारी श्री आशीष कुमार द्वारा गोष्ठी का आयोजन प्रमुख रूप से संचालन करवाया गया, आये हुए किसानों को प्रभारी द्वारा भोजन आदि की भी व्यवस्था करवाई गयी