स्थानांतरण के बाद भी रिलीव नहीं हुए विकास खंड के अधिकारी
टेन न्यूज़ !! २९ जून २०२५ !! ब्यूरो चीफ, रामजी पोरवाल,औरैया।
जनपद में कई विकास खंडों में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के स्थानांतरण होने के एक सप्ताह बाद भी उनको रिलीव नहीं किया जा रहा है। स्थानांतरित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपनी राज नेताओं के साथ ऊंची पहुंच का फायदा उठकर स्थानांतरण रुकवाने का प्रयास कर रहे है।
जबकि स्थानान्तरण आदेश में प्रतिस्थानीय की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल एडीओ पंचायत को संबंधित ग्राम पंचायतों का चार्ज सौंपकर नवीन तैनाती वाले ब्लाक में योगदान आख्या प्रस्तुत करने के स्पष्ट आदेश दिए गए हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी एस के यादव ने बीते 13 जून को औरैया विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिल कुमार पाठक का विकास खंड बिधूना के लिए स्थानांतरित किया था।
लेकिन चौबीस घंटे के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपना आदेश बदल दिया और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का बिधूना स्थानांतरण आदेश को निरस्त कर दिया और उनका स्थानांतरण अजीतमल विकास खंड कर दिया। हालांकि सूत्रों की माने तो राजनीतिक दबाव के चलते स्थानांतरण निरस्त किया गया। वही अजीतमल विकास खंड में तैनात कई कर्मचारियों के लगभग बारह दिन पहले स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया गया।
लेकिन उन कर्मचारियों का अजीतमल से मोह नही हट रहा है। स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद वह पंचायतों में भुगतान लगाने में लगे है। ऐसे में उच्च अधिकारियों द्वारा स्थानांतरण के बाद लगाए गये भुगतान की जांच करना जरूरी है।l