आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक, नगर के विकास कार्यों, स्वच्छता, पेयजल व रोजगार सृजन पर हुई विस्तृत चर्चा नारकोटिक्स विभाग एवं अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने दिए कड़े निर्देश तिलहर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर बाॅलीवुड ऐक्टर र्और भारतीय मानवाधिकार महासंघ के वाइस चेयरमैन अरमान ताहिल की नई वेब सीरीज कुकू टीवी पर तहलका मचाने आ रही है ” गाॅड्स प्लान फाॅर अस “ अटसू व बाबरपुर में विशाल रामलीला का आयोजन सदर विधायका ने फीता काटकर किया उद्घाटन, धार्मिक कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब
---Advertisement---

“तेरी ज्योति जगे दिन-रात” भजनों पर झूमे श्रद्धालु, ज्वाला जी से आई दिव्य ज्योति के साथ हुआ दुर्गा जागरण

By Ten News One Desk

Published on:

82 Views

“तेरी ज्योति जगे दिन-रात” भजनों पर झूमे श्रद्धालु, ज्वाला जी से आई दिव्य ज्योति के साथ हुआ दुर्गा जागरण


टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर (शाहजहांपुर)


क्षेत्र के गांव खिरिया सकटू में रविवार रात नौ बजे मां ज्वाला जी जागरण कमेटी के तत्वावधान में विशाल दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित शिवओम मिश्रा और हरिओम मिश्रा के सानिध्य में दिव्य ज्योति पूजन से हुई।

भक्तिमय वातावरण में हापुड़ से आए संजू बाबा पागल, शाहजहांपुर के कपिल बाबरा, कीर्ति किशोरी और पूजा मिश्रा ने भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। “बेटा बुलाए मां दौड़ी चली आए”, “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी” और “जोत जले दिन-रात मैया तेरे भवनों में” जैसे भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।

भोर होते ही मां तारा रानी की कथा और आरती हुई। मां को हलवा-चना भोग अर्पित करने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। जागरण में पहुंचे अतिथियों को मां का पटका ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।

पूरे आयोजन स्थल पर “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

जागराते के आयोजन में मां ज्वाला जी जागरण कमेटी के सदस्य कुलदेव मिश्रा, अवनीश मिश्रा, छोटू मिश्रा, अनुज यादव, पिंकू मिश्रा, जोगिंदर यादव, राजू शर्मा, विकेश मिश्रा, ऋषभदेव मिश्रा, सार्थक देव और लाला राम गंगवार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

“तेरी ज्योति जगे दिन-रात” भजनों पर झूमे श्रद्धालु, ज्वाला जी से आई दिव्य ज्योति के साथ हुआ दुर्गा जागरण

Published On:
---Advertisement---
82 Views

“तेरी ज्योति जगे दिन-रात” भजनों पर झूमे श्रद्धालु, ज्वाला जी से आई दिव्य ज्योति के साथ हुआ दुर्गा जागरण


टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर (शाहजहांपुर)


क्षेत्र के गांव खिरिया सकटू में रविवार रात नौ बजे मां ज्वाला जी जागरण कमेटी के तत्वावधान में विशाल दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित शिवओम मिश्रा और हरिओम मिश्रा के सानिध्य में दिव्य ज्योति पूजन से हुई।

भक्तिमय वातावरण में हापुड़ से आए संजू बाबा पागल, शाहजहांपुर के कपिल बाबरा, कीर्ति किशोरी और पूजा मिश्रा ने भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। “बेटा बुलाए मां दौड़ी चली आए”, “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी” और “जोत जले दिन-रात मैया तेरे भवनों में” जैसे भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।

भोर होते ही मां तारा रानी की कथा और आरती हुई। मां को हलवा-चना भोग अर्पित करने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। जागरण में पहुंचे अतिथियों को मां का पटका ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।

पूरे आयोजन स्थल पर “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

जागराते के आयोजन में मां ज्वाला जी जागरण कमेटी के सदस्य कुलदेव मिश्रा, अवनीश मिश्रा, छोटू मिश्रा, अनुज यादव, पिंकू मिश्रा, जोगिंदर यादव, राजू शर्मा, विकेश मिश्रा, ऋषभदेव मिश्रा, सार्थक देव और लाला राम गंगवार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment