78 Views
कन्नौज के ग्राम पंचायत बेहटा में सफाई कर्मी की अनदेखी से भक्तगण परेशान
टेन न्यूज़ !! ०९ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद कन्नौज के विकासखंड उमर्दा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बे हटा में मंदिर के समीप गंदगी का अंबार लगे है !
आपको बताते चलें ग्राम पंचायत में तीन माह से सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचा है ग्रामीणों के अनुसार सफाई कर्मचारी लापरवाही के कारण मंदिर के समीप गंदा पानी भर जाता है जिससे भक्त लोग सुरक्षित नहीं पहुंच पाते हैं
गंदा पानी मैं घुसकर मंदिर के समीप पहुंच पाते हैं पुरुष व महिलाएं सुरक्षित नहीं पहुंच पाते हैं जिससे वह अपने पूजा पाठ सुरक्षित कर सके! सफाई कर्मी और ग्राम पंचायत प्रसाशन की अनदेखी से काफी परेशनिया उठानी पड़ रही है !