अयोध्या में धर्मध्वजा समारोह: मोहन भागवत और PM मोदी के संबोधन में उमड़ा रामभक्ति का उत्साह

टेन न्यूज़ !! 25 नवम्बर 2025 !! डीपी सिंह @डेस्क न्यूज़, अयोध्या
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में आयोजित भव्य धर्मध्वजा समारोह में आज ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बना पूरा अयोध्या नगर। धर्मध्वजा फहराते ही हजारों भक्तों की आंखें श्रद्धा से भर आईं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया।
मोहन भागवत ने कहा कि यह दिन करोड़ों रामभक्तों के लिए शांति और संतोष का क्षण है। उन्होंने कहा कि आज रामराज्य का ध्वज फहरा कर एक ऐतिहासिक अध्याय को पूर्ण किया गया है। भागवत ने बताया कि राम मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण होने से जहां देशवासियों की वर्षों पुरानी आस्था साकार हुई है, वहीं अशोक सिंघल जैसे महान कार्यकर्ताओं की आत्मा को भी शांति मिली होगी।
धर्मध्वजा समारोह में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि भारत पर सदियों तक “गुलामी की मानसिकता” का प्रभाव रहा, जिसकी वजह से “प्रभु राम को भी काल्पनिक घोषित करने” जैसी बातें सामने आईं।

उन्होंने कहा कि आज का यह क्षण उस मानसिक गुलामी से मुक्ति का एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह मंदिर केवल एक संरचना नहीं, बल्कि भारत की आस्था, संस्कार और एकता का प्रतीक है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रभु राम भेद नहीं, बल्कि भाव से जुड़ते हैं। उनके लिए व्यक्ति का वंश नहीं, बल्कि मूल्य महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में महिला, दलित, पिछड़े, आदिवासी, किसान, श्रमिक और युवाओं सहित समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया गया है।
धर्मध्वजा समारोह के साथ अयोध्या ने आज एक और ऐतिहासिक क्षण अपने नाम किया, जिसे देशभर के करोड़ों लोगों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ महसूस किया।






