डीजल चोरों ने मचाया हड़कंप, नेशनल हाईवे पर खड़े कन्टेनर की टकीं से सौ लीटर डीज़ल चोरी किया
टेन न्यूज़ !! १८ अप्रैल २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
डीजल चोरों ने मचाया हड़कंप, बीती रात चोरों ने नेशनल हाईवे पर खड़े कन्टेनर की टकीं से सौ लीटर डीज़ल चोरी कर लिया है।
पुलिस ने कन्टेनर चालक की तहरीर पर अज्ञात तेल चोरों के विरुद्ध जाँच पड़ताल शुरू करदी है मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी कन्टेनर चालक रेहान ने थाने पर अज्ञात तेल चोरों के विरुद्ध पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि जिला मुरादाबाद से शाम के 7:00 बजे कंटेनर में लकड़ी के चौखटे विंडो लोडिं कर ।
इलाहाबाद लेकर जा रहा था रात्रि 4:00 बजे गहरी नींद लगने के कारण कंटेनर को कटरा । लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित बाबा ढाबे के ठीक सामने कंटेनर को साइड में लगाकर कंटेनर में ही कैविन लगाकर सो गया सुबह 6:00 बजे आंख खुली तो कंटेनर को स्टार्ट किया स्टार्ट न होनेपर,नीचे उतर कर देखा।
कंटेनर स्वामी ने बताया 120 लीटर डीजल डाल कर शाम 7:00 बजे मुरादाबाद से चालक रेहान कंटेनर लेकर निकले थे। सुबह 6:30बजे डीजल निकल जाने की जानकारी मिली।पुलिस ने कन्टेनर चालक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ जाँच पड़ताल शुरू करदी है।