सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड महानिदेशक ने रामपुर का दो दिवसीय दौरा कर पीड़ितों से हुए रूबरू, न्याय व्यवस्था का जायजा लिया
टेन न्यूज़ !! १६ जुलाई २०२४ !! अश्वनी कुमार , जिला ब्यूरो, मेरठ
उत्तर प्रदेश जनपद रामपुर की तहसील स्वार के ग्राम मुकरमपुर निवासी हाजी अशरफ हज से आ रहे थे उन्हें एयरपोर्ट से लेने के लिए उनके तीन बेटे और ड्राइवर दिल्ली गए थे दिल्ली से लौटते वक्त जैसे कि आप सभी को मालूम है की हाजी अशरफ जी का उनके तीनों बेटों और ड्राइवर की सड़क हादसे में दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक मौत हो गई थी एक ही घर से चार मोते होने से क्षेत्र में कोहराम मच गया था
जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के महानिदेशक डॉक्टर एन पी आनंद जी को बोर्ड की जनपद रामपुर की टीम ने अवगत कराया तब उन्होंने जनपद रामपुर तहसील स्वार के ग्राम मुकरमपुर जाकर मृतकों के परिवार से रूबरू होकर दुख प्रकट किया और कहा सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड आपके साथ हमेशा खड़ा है
इसी दौरान मृतकों के परिवार ने बोर्ड के महानिदेशक से अपना दर्द बयां करते हुए कहा की साहब इतना बड़ा हादसा हुआ है इसके बावजूद भी जनपद रामपुर अथवा तहसील से कोई भी शासन प्रशासन का अधिकारी हमारी दुःख को पूछने कोई नहीं आया नहीं आया है तभी श्री एन पी आनंद जी ने कहा कि मैं आपका बेटा हु और बेटे आपका भाई हु कोई भी साथ नहीं है मैं आपके साथ हु। आपके इस दुख की पीड़ा को समझता है। और सरकार से आपके विषय में जानकारी दूंगा।
दौरे के दौरान हु जनपद रामपुर में समस्या निवारण कार्यकर्म को संबोधित किया एवं क्षेत्र वासियों की समस्या को सुनी। एवं महानिदेशक महोदय ने सिटी मैजिस्ट्रेट को सभी ज्ञापन सौंपे ओर निष्पक्ष जांच कर मामले में उचित कारवाही करने के लिए पत्र सौंपा।