परिषदीय विद्यालयों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का औचक निरीक्षण, एक सहायक अध्यापक निलंबित, कई को सचेत किया गया
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@ शाहजहाँपुर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (डीबीएसई) दिव्या गुप्ता ने मंगलवार को जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियाँ सामने आईं, जिन पर तत्काल कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय शिवदास, विकास खण्ड मदनापुर में यह पाया गया कि वहां के सहायक अध्यापक सप्ताह में केवल एक दिन ही विद्यालय में उपस्थित होते हैं। इस लापरवाही को गम्भीर मानते हुए संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
वहीं, प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर खुर्द, विकास खण्ड तिलहर के वातावरण एवं शैक्षणिक स्तर को उत्कृष्ट पाते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्राथमिक विद्यालय करौंदा, मदनापुर में एक वर्ष से रखे इन्वर्टर को छात्रों के हित में उपयोग में न लाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक को कड़ी चेतावनी दी गई। निर्देश दिया गया कि यदि सायंकाल तक इन्वर्टर नहीं लगाया गया तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बाद में दोपहर 2 बजे तक इन्वर्टर लगाए जाने की अनुपालन आख्या व फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराए गए।
प्राथमिक विद्यालय अकबराबाद उर्फ खैरपुर, तिलहर में प्रातः 8:45 बजे प्रार्थना हो रही थी। मौके पर पाँच शिक्षकों के सापेक्ष केवल तीन अध्यापक उपस्थित मिले, जबकि दो शिक्षामित्र अनुपस्थित थे। वे 9 बजे पहुंचे, जिस पर उन्हें भविष्य हेतु सचेत किया गया और समय से विद्यालय संचालन का निर्देश दिया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय जौरा भूड़ में मध्यान्ह भोजन मानक अनुरूप न मिलने तथा खेलकूद सामग्री की खरीद में कमी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि नामांकन संख्या से अधिक छात्र-छात्राएँ विद्यालय में दर्ज थीं।
संवलियन विद्यालय बिरियागंज में भेजी गई कम्पोजिट धनराशि का समय पर व्यय न किए जाने और अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर एक सप्ताह में सुधार करने के निर्देश दिए गए।
डीबीएसई दिव्या गुप्ता ने कहा कि विद्यालयों की गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए नियमित औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।