66 Views
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण,संबंधित अधिकारियों को समस्त तैयारीयां ससमय पूर्ण करने के दिए निर्देश
टेन न्यूज़ !! १९ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नवीन मंडी समिति कन्नौज में स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समस्त तैयारीयां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना दिवस की तैयारियों के संबंध में बैरिकेडिंग, बैरियर्स, सीसीटीवी, ड्यूटी पॉइंट्स और अन्य तैयारियों के संबंध में PWD के अधिकारियों, कॉन्ट्रैक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष कुमर सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री भुवनेश प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।