जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल सहित मीडिया सेन्टर तथा पब्लिक रिलेशन सेन्टर का किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! ३१ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने रोजा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। डीईओ ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल सहित मीडिया सेन्टर तथा पब्लिक रिलेशन सेन्टर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि मीडिया सेन्टर एवं पब्लिक रिलेशन सेन्टर पर सभी आवश्यक सुबिधाए उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होने मतगणना कक्षों में लगाये सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया।
इस दौरान उन्होने मतगणना हेतु विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षों को देखा सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है शेष कार्य जल्द पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। डीईओ ने सम्बन्धित अधिकारियों को मतगणना स्थल पर वाटर कूलर, वाटर टैंक, कूलर, पंखे, मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि मीडिया सेन्टर तथा पब्लिक रिलेशन सेन्टर पर बैठने हेतु आवश्यक प्रबन्ध तथा अन्य मूल भूत सुविधाए उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि मतगणना सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन मंडी रोजा में 4 जून को प्रातः 8ः00 बजे से प्रारंभ होगी। सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करायी जायेगी।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय प्रबन्ध किये गये है। सुरक्षा कर्मियों द्वारा जांच उपरान्त ही मतगणना कक्ष में कर्मिकों की एंट्री की जायेगी। उन्होने कहा कि किसी भी तरहा का पान, पुड़िया, गुटखा, सिगरेट मतगणना कक्षों में लेजाना पूर्णतया प्रतिबंधत है। डीईओ ने मोबाईल जमा करने हेतु मोबाईल सेन्टर बनाये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।