100 Views
शाहजहांपुर सेंट पॉल्स इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! ०६ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़ @शाहजहांपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा उप निर्वाचन ददरौल के लिए सेंट पॉल्स इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी कार्मिकों को पूरे मन से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये कहा।
तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने जीएफ कॉलेज पहुंचकर ईवीएम एवं वीवी पैट के कमीशनिंग कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने समस्त एआरओ का निर्देश दिये कि कमीशनिंग का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये। उन्होने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से किये जा रहे कमीशनिंग कार्य का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि उम्मीदवार एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को कमीशनिंग कार्य की पूर्ण जानकारी से अवगत कराते रहे।